Breaking

Tuesday, March 2, 2021

NEET 2021 (हिंदी) – आवेदन पत्र से लेकर परीक्षा तक पूरी जानकारी

NEET 2021नीट परीक्षा (NEET 2021) वर्ष में एक बार आयोजित करायी जाएगी। यह परीक्षा ऑफ़्लाइन (पेन तथा पेपर) माध्यम से मई माह के पहले सप्ताह में करायी जाएगी। नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके द्वारा MBBS, BDS ओर AYUSH पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

Covid-19 महमारी के कारण हो सकता है कि इस वर्ष यह परीक्षा कुछ देरी के साथ करायी जाए। नीट 2021 के लिए आवेदन पत्र डिसेम्बर के पहले सप्ताह से आरम्भ हो सकते है। इस आर्टिकल द्वारा, छात्र नीट परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी जैसे म्ह्त्व्पूर्ण तिथियाँ, आवेदन पत्र, पात्रता, परीक्षा का प्रारूप आदी प्राप्त कर सकते है।

NEET 2021 अधिसूचना:

newiconउच्च शिक्षा सूत्रों  के अनुसार, NEET 2021 के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।  परीक्षा के प्रारूप की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

newiconशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, NTA बोर्ड को NEET 2021 परीक्षा के लिए एक नया पाठयक्रम  तैयार करने के निर्देश जारी किए गये है।नया पाठयक्रम विभिन्न राज्य तथा केंद्रीय बोर्ड के पाठ्यक्रम की समीक्षा करने के बाद तैयार किया जाएगा।  पाठ्यक्रम  की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

newiconसूत्रों के अनुसार, NEET 2021 परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित नहीं की जाएगी। यह पहले की तरह वर्ष में एक बार आयोजित किया जाएगा।  आवेदन पत्र की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

Get latest news & updates about NEET 2021 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

NEET 2021 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

नीट 2021 की तिथियाँ (NEET Exam Dates) अभी जारी नहीं की गयी है। छात्र नीचे दिए गये टेबल से अनुमानित तिथियाँ देख सकते है:

कार्यक्रम तिथियाँ
आवेदन पत्र जारी मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि मार्च अंतिम सप्ताह 2021
आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह 2021
प्रवेश पत्र जारी अप्रैल तीसरा सप्ताह 2021
नीट परीक्षा मई पहला सप्ताह 2021
उत्तर कुंजी जारी मई दूसरा सप्ताह 2021
परिक्षाफल की घोषणा जून पहला सप्ताह 2021
काउन्सलिंग आरम्भ जून दूसरा सप्ताह 2021

NEET 2021 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर नीट आवेदन पत्र 2021 के बारे में जानकारी देख सकते है:

  • NEET Registration 2021 की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जाएगी। आवेदन पत्र ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा नहीं भरा जाएगा।
  • छात्र आवेदन पत्र मार्च 2021 से भर सकते है।
  • आवेदन करते समय छात्र अपना वैध ईमेल आईडी ओर मोबाइल नम्बर डालें क्योंकि NTA द्वारा कोई भी जानकारी इसी ईमेल तथा नम्बर पर दी जाएगी।
  • आवेदन प्रक्रिया में कई चरण शामिल है जैसे पंजीकरण, विवरण भरना, फ़ोटोग्राफ़ तथा हस्ताक्षर अपलोड करना, आवेदन फ़ीस जमा करना तथा आवेदन पत्र की प्रिंटाउट निकलना।
  • NTA द्वारा आवेदन पत्र में सुधार (NEET Application Correction) करने का अवसर भी दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र की प्रिंटाउट कापी को NTA को भेजने की आवश्यकता नही है।

आवेदन शुल्क:

छात्र नीट का आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, paytm आदी के द्वारा कर सकते है। आवेदन शुल्क ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा नही भरा जा सकता है। नीट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नीचे टेबल में दिया गया है।

श्रेणी आवेदन शुल्क
समान्य, OBC 1400 रु
SC, ST, PwD, ट्रांसजेंडेर 750 रु
यहाँ देखें – नीट आवेदन पत्र कैसे भरें 

NEET 2021 Eligibility Criteria (पात्रता)

छात्र आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गयी नीट परीक्षा के लिए पात्रता (NEET Eligibility Criteria) ज़रूर चेक करें:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, PIO,OCI, विदेशी नागरिक नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जम्मू ओर कश्मीर प्रवासी 15% ऑल इंडिया कोटा के लिए सेल्फ़ डेक्लरेशन के आधार पर प्रवेश ले सकते है।
  • आयु: नीट परीक्षा के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही है।
  • परीक्षा: छात्र को 12th या समकक्ष परीक्षा 50% अंक (समान्य श्रेणी) तथा 45% अंक (SC,ST & OBC) तथा 45% अंक (PwD) के साथकिसी मान्य बोर्ड द्वारा पास करनी आवश्यक है।
  • विषय: 12th या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान/बायो तकनीक (Bio-technology) ओर अंग्रेज़ी विषय होना ज़रूरी है।
  • जो छात्र 12th या समकक्ष परीक्षा में पड़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

Also Check:

NEET Qualification Code

NEET 2021 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र नीचे दिए हुए सेक्शन द्वारा परीक्षा का प्रारूप (NEET Exam Pattern) देख सकते है:

  • पेपर का माध्यम: नीट परीक्षा ऑफ़्लाइन (पेन तथा पेपर) वाले माध्यम से करायी जाएगी।
  • परीक्षा अवधि: इस परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
  • भाषा: प्र्श्न पत्र कई भाषाओं में उपलब्ध होगा जैसे अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलगु ओर उर्दू।
  • प्र्श्न का प्रकार: प्र्श्न पत्र में बहुविकल्पिय प्र्श्न पूछे जाएँगे।
  • प्र्श्नो की संख्या: इस परीक्षा में कुल 180 प्र्श्न होंगे।
  • कुल अंक: नीट परीक्षा कुल 720अंको की होगी।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4अंक दिए जाएँगे तथा हर एक ग़लत उत्तर पर 1अंक काट दिया जाएगा।
  • विषयों के आधार पर नीट परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया है।
विषय प्र्श्नो की संख्या अंक
भौतिक विज्ञान 45 180
रसायन शास्त्र 45 180
जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान + प्राणी विज्ञान) 90 (45 + 45) 360
कुल संख्या 180 प्र्श्न 720 अंक

NEET 2021 Syllabus (पाठ्यक्रम)

नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम (NEET Syllabus) मेडिकल काउन्सिल इंडिया (MCI) द्वारा जारी किया जाएगा। छात्र इस परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र ओर जीव विज्ञान विषयों से तैयारी कर सकते है। नीट परीक्षा में 11th ओर 12th कक्षा के विषयों में से प्र्श्न पूछे जाएँगे।

छात्र केवल MCI द्वारा जारी किए गये पाठ्यक्रम से हाई परीक्षा की तैयारी करें। जीव विज्ञान विषय में वनस्पति विज्ञान ओर प्राणी विज्ञान इन विषयों से प्र्श्न पूछे जाएँगे।

NEET 2021 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

छात्र जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है वें नीचे दिए गये सुझावों (NEET Preparation Tips) से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं:

  • छात्र सबसे पहले नीट परीक्षा का प्रारूप तथा पाठ्यक्रम की सही ओर पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लें।
  • पिछले वर्ष के प्र्श्न पत्र तथा सैम्पल प्र्श्न पत्र को हल करें।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी जाँचने के लिए मॉक टेस्ट ज़रूर देते रहें।
  • ज़रूरी विषयों के आधार पर नोट्स बनाए तथा उनको समय समय पर पड़ते रहें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें।

Also Check:

NEET Books

NEET Exam Instructions & Dress Rules

NEET 2021 Admit Card (प्रवेश पत्र)

छात्र नीट प्रवेश पत्र 2021 ऑनलाइन माध्यम द्वारा NTA की वेब्सायट से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र अप्रैल माह 2021 के तीसरे सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे। प्रवेश पत्र पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध नही कराए जाएँगे। छात्रों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपनी लॉग इन विवरण डाल कर डाउनलोड करना होगा।

प्रवेश पत्र की एक PDF कापी छात्रों के ईमेल आईडी में भी भेजी जाएगी। छात्र प्रवेश पत्र में दी गयी जानकारी अच्छे से जाँच कर लें। किसी भी प्रकार की ग़लती होने पर तुरंत हाई NTA सहायता केंद्र से संपर्क करें।

NEET 2021 Answer Key (उत्तर कुंजी)

NTA नीट परीक्षा की उत्तर कुंजी मई 2021 के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा। नीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेब्सायट से प्राप्त की जा सकती है। उत्तर कुंजी के साथ साथ OMR उत्तर पत्रिका भी जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी दो चरणो में जारी की जाएगी।

पहले चरण की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, छात्र उसके प्रति अपनी आपत्ति जमा कर सकते है। इसके लिए छात्रों को प्रति प्र्श्न 1000 रु ऑनलाइन माध्यम द्वारा जमा करने होंगे। उत्तर कुंजी की आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

NEET 2021 Result (परिक्षाफल)

परीक्षा होने के बाद, छात्र एक माह के भीतर अपना परिक्षाफल देख सकते है। नीट परिक्षाफल ऑनलाइन मद्यम से वेब्सायट द्वारा देखा जा सकता है। NEET Result जून माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

परिक्षाफल अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया जाएगा। छात्रों को अपना रोल नम्बर तथा जन्म तिथि डाल कर अपना परिक्षाफल देखना होगा। NTA परिक्षाफल ऑफ़्लाइन या पोस्ट के माध्यम से जारी नही करेगा। छात्र आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए, स्कोर कार्ड की फ़ोटो कापी ज़रूर निकालें।

NEET 2021 Cut-Off (कट-ऑफ़)

नीट कट-ऑफ़ परीक्षाफल के साथ साथ जारी कर दी जाएगी। यह कट ऑफ़ कई आधारों पर तैयार की जाएगी जेसे छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनायी, छात्रों का परीक्षा प्रदर्शन आदी। कट-ऑफ़ के आधार पर छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

नीट 2021 का कट-ऑफ़ कई वर्गों में जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, नीट 2021 का कट-ऑफ़ समान्य वर्ग के लिए 50% अंक, PH वर्ग के लिए 45% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक हो सकता है।

NEET 2021 Reservation (आरक्षण)

विभिन्न वर्गों का आरक्षण, सरकार द्वारा जारी नियमो के आधार पर किया जाएगा। मेडिकल तथा डेंटल संस्थानो के 15% ऑल इंडिया कोटा में प्रवेश के लिए आरक्षण कुछ इस प्रकार से होगा।

वर्ग आरक्षण
ST 7.5%
SC 15%
PwD 5%
OBC 27%

NEET 2021 Counselling (काउन्सलिंग)

नीट काउन्सलिंग जून 2021 माह से आरम्भ की जाएगी। यह काउन्सलिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा विभिन्न चरणों में करायी जाएगी। मेडिकल काउन्सिल कमेटी (MCC) इस काउन्सलिंग का आयोजन करवाएगी। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र इस काउन्सलिंग में भाग ले सकते है।

काउन्सलिंग प्रक्रिया में छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा उसके बाद अपनी रैंक के अनुसार कॉलेज का चयन करना होगा। छात्रों को सीट आवंटन होने के बाद, आवंटित कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। छात्रों को अपने दस्तावेज़ फ़ोटोकॉपी के साथ कॉलेज में सत्यापित कराने होंगे। यह दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार से है:

  • 10th ओर 12th पास सर्टिफ़िकेट
  • अंक तालिका
  • नीट प्रवेश पत्र
  • नीट रैंक कार्ड (परिक्षाफल)
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • सीट आवंटन पत्र
  • ID प्रमाण पत्र

छात्र यदि NEET 2021 परीक्षा के बारे में कोई प्र्श्न पूछना चाहते है, वें नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स में प्र्श्न पूछ सकते है।

The post NEET 2021 (हिंदी) – आवेदन पत्र से लेकर परीक्षा तक पूरी जानकारी appeared first on SarvGyan.

No comments:

Post a Comment

Html