Breaking

Sunday, May 9, 2021

JEEP 2021 (उत्तराखंड पॉलीटेक्निक ज़ीप 2021) – आवेदन से काउन्सलिंग तक की जानकारी

JEEP 2021

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 की आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2021 तक विस्तारित कर दी गयी है| यह प्रवेश परीक्षा को संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा पॉलिटेक्निक (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक) भी कहा जाता हैं | उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP 2021) एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा जिसके माध्यम से छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता हैं | इस परीक्षा को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड (UBTER) द्वारा संचालित किया जाता हैं | जो छात्र उत्तराखंड राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह  इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं | उम्मीदवार हमारे लेख के द्वारा जीप (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2021) परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन, पात्रता मापदंड, परीक्षा प्रारूप आदि के बारे में जान सकते है |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (जीप) 2021 अधिसूचना – आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक

newicon उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 की आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2021 तक विस्तारित कर दी गयी है | आवेदन पत्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक  करें|

Get latest news & updates about Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2021 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...
 

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2021 के कार्यक्रमों की तिथियाँ (Exam Dates) यहाँ दी गई है | छात्र JEEP 2021 परीक्षा की ऑफिसियल तिथियाँ यहाँ से जांच सकते हैं |

आयोजन तिथियाँ 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 5 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2021
ऑफ़्लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 15 मार्च 2021
ऑफ़्लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021
प्रवेश पत्र मई 2021 के तीसरे सप्ताह
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) परीक्षा 2021 जून 2021 के पहले/ दूसरे सप्ताह
उत्तर कुंजी जारी जून 2021 के तीसरे/ चौथे सप्ताह
परिणाम घोषणा जुलाई 2021 के पहले/ दूसरे सप्ताह
काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू जुलाई 2021 के तीसरे/ चौथे सप्ताह

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 आवेदन पत्र

JEEP 2021 आवेदन पत्र के बारे में जानने के लिए छात्र नीचे पढ़े:

  • छात्र ऑनलाइन व ऑफ़्लाइनमाध्यम से जीप परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र (JEEP 2021 Application Form) भर सकते हैं |
  • जीप के आवेदन पत्र 5 मार्च 2021 से ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं |
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 मई 2021 तक है |
  • छात्र जीप के ऑफ़्लाइन आवेदन पत्र 15 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक भर सकते हैं |
  • उम्मीदवार ऑफ़्लाइन पत्र पॉलीटेक्निक संस्थान में जाकर भर सकते है।
  • सभी उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म में सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरें ।
  • सभी आवेदकों को निर्देश दिया जाता हैं कि अपना आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले भर दें अन्यथा वह स्वीकार नहीं किया जायेगा |
  • फोटोग्राफ और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र में अपलोड करना ना भूले ।
  • भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी अपने पास सम्हाल कर रख ले |

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग वाले छात्रों के लिए रु. 800 होगा |
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रु. 500 होगा |
  • छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते है |
जीप आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए –  यहाँ  पर क्लिक करे – 

पात्रता मापदंड (Eligibility)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड (Eligibility) को पूरा करना होगा जो की नीचे दिया गया हैं | जीप परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

पाठ्यक्रम ग्रुप पाठ्यक्रम का नाम न्यूनतम शैक्षिक अर्हता
E डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम उत्तरखंड की हाई स्कूल (10) परीक्षा 35% अंको के साथ उर्तीण | यह परीक्षा विज्ञान तथा गणित विषयों के साथ उर्तीण होनी चाहिए |
P डिप्लोमा इन फार्मेसी इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान अथवा गणित विषयों के साथ उर्तीण |
H डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी इंटरमीडिएट परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 35% के साथ उर्तीण |
M मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस 10+2 या समकक्ष परीक्षा (अंग्रेजी और हिंदी विषय कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अनिवार्य हैं)
G पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन स्नातक उपाधि
T 1. टेक्सटाइल डिज़ाइन
2. गारमेंट टेक्नोलॉजी
3. फैशन डिज़ाइन
हाई स्कूल परीक्षा 35% से उर्तीण |
A डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश 1. 10+2 परीक्षा उर्तीण (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय) या
2. 10+2 परीक्षा उर्तीण (व्यावसायिक/प्राविधिक विषय से उर्तीण ) या
3. दो वर्षीय आई.टी.आई. उर्तीण

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) अच्छे से जाँच कर ले | जीप परीक्षा का प्रारूप कुछ इस प्रकार से है:

  • परीक्षा मोड: परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में संचालित की जाएगी (पेन तथा पेपर आधारित परीक्षा |
  • ग्रूप: जीप परीक्षा केवल ग्रूप E, M, P और A के लिए आयोजित की जाएगी। ग्रूप H, T और G में प्रवेश के लिए डिरेक्ट एंट्री 10वी/ 12वी अंको के माध्यम से होगी ।
  • प्रश्न का प्रकार: प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसके लिए चार विकल्प दिए गए होंगे |
  • परीक्षा अवधि: परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी |
  • विषय: हर पाठ्यक्रम के लिए एक अलग प्रश्न पत्र एवं अलग विषय होंगे |
  • अंकन योजना: एक अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जाएगा |
  • नकारात्मक अंकन: गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नही होगा।

छात्र पाठ्यक्रम ग्रूप, ग्रूप का नाम व परीक्षा अनुभाग का भार नीचे देख सकते है:

पाठ्यक्रम ग्रुप पाठ्यक्रम का नाम परीक्षा विषय
E डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम खंड-1: गणित – 50%
खंड-2: विज्ञान (भौतिक तथा रसायन) – 50%
P डिप्लोमा इन फार्मेसी खंड-1: भोतिकी, रसायन – 50%
खंड-2: जीव विज्ञान या गणित – 50%
M मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस अंग्रेजी एवं हिंदी कम्प्रेहेंसन – 30%
रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस – 35%
न्यूमेरिकल एबिलिटी – 10%
जनरल अवेयरनेस – 25%
A डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हाईस्कूल स्तर कीगणित – 40%
भौतिक – 20%
रसायन – 20%
सामान्य इंजीनियरिंग – 20% (विघुत, इलेक्ट्रॉनिक्स, यांत्रिक)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) जीप पाठ्यक्रम 2021

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम (Syllabus) छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स ग्रुप के अनुसार होगा | पाठ्यक्रम हर कोर्स ग्रुप के लिए अलग होगा | प्रश्न पत्र में प्रश्न 10 वीं और 12 वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे |

डिप्लोमा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय शामिल होंगे | प्रत्येक कोर्स ग्रुप के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम यहाँ जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

JEEP की तैयारी के लिए छात्र नीचे दी गयी (Preparation Tips) पढ़े:

  • सबसे पहले छात्र परीक्षा के प्रारूप और पाठ्यक्रम का अच्छे से अध्ययन कर लें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर को हल करें |
  • कठिन विषयों पर नोट तैयार करें और उन्हें अपने ट्यूटर्स, शिक्षकों और सहपाठियों के साथ चर्चा करें |
  • अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और पौष्टिक आहार लें |
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन प्रणाली नहीं है, इसलिए उम्मीदवार कोशिश करें की परीक्षा में सभी सवालों को हल करने का प्रयास करें |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 प्रवेश पत्र

JEEP 2021 का प्रवेश पत्र (JEEP Admit Card) ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा | प्रवेश पत्र उम्मीदवार को डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा | उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र मई 2021 के तीसरे सप्ताह से ऑनलाइन वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं |

प्रवेश पत्र परीक्षा के 15 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जायेगा | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन वेब्सायट पर अपनी डिटेल्ज़ डालनी होगी ।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 उत्तर कुंजी

छात्र परीक्षा की उत्तर कुंजी जून 2021 के तीसरे/ चौथे सप्ताह में ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त कर सकते हैं | उत्तर कुंजी (JEEP Answer Key) परीक्षा समाप्त होने के कुछ घंटो बाद जारी कर दी जाएगी |

छात्र अपने कोड अनुसार उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं | ऑफिसियल उत्तर कुंजी परीक्षा के कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 परीक्षाफल

छात्र उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2021 का परीक्षाफल (JEEP result) ऑनलाइन माध्यम से जांच सकते हैं | परीक्षाफल जुलाई 2021 के पहले/ दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा |

मेरिट सूची उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बनाई जाएगी | मेरिट सूचि के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2021 काउंसलिंग

JEEP 2021 की काउंसिलिंग प्रकिया (JEEP Counselling) ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित की जाएगी | सभी परीक्षा उत्तीर्ण किये हुए छात्रों को दाखिला पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होना अनिवार्य होगा |

काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई 2021 के तीसरे/ चौथे सप्ताह से विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी | काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के जरूरी दस्तावेजो का सत्यापन किया जायेगा | सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के द्वारा भरे गए विकल्प और प्राप्त मेरिट के अनुसार किया जायेगा |

अगर छात्र जीप (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2021) परीक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

The post JEEP 2021 (उत्तराखंड पॉलीटेक्निक ज़ीप 2021) – आवेदन से काउन्सलिंग तक की जानकारी appeared first on SarvGyan.

No comments:

Post a Comment

Html