Breaking

Monday, August 19, 2019

जेईई मेन (JEE Main) 2020 – Hindi

jee-main-2020संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main (जेईई मेन 2020) भारत में कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन के आधार पर छात्रों को एनआईटी, सीएफटीआईएस और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता हैं. जेईई मेन के द्वारा छात्रों को जेईई एडवांस मे बैठने का अवसर मिलेगा. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है जो कि जनवरी और अप्रैल माह में होती है. इस आलेख में JEE Main 2020  के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करा रहे हैं.

JEE Main 2020 – अधिसूचना 

जेईई मेन 2020 की exam dates जारी कर दी गयी है | JEE Main 2020 का Notification 20th अगस्त को जारी होगा| 

JEE Main 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ छात्र जनवरी सत्र  के लिए JEE Main exam dates देख सकते हैं-

इवेंट्स तिथियाँ
अधिसूचना घोषणा तिथि 20th अगस्त 2019 
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 2nd सितम्बर 2019 
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि सितम्बर 2019  माह के अंतिम सप्ताह में
इमेज सुधार प्रारंभ अक्टूबर 2019 माह के पहले सप्ताह में
फीस जमा करने की अंतिम तिथि अक्टूबर 2019 माह के पहले सप्ताह में
आवेदन पत्र सुधार प्रारंभ अक्टूबर 2019 के पहले से अंतिम सप्ताह तक
एडमिट कार्ड जारी दिसम्बर 2019 माह के तीसरे सप्ताह में
परीक्षा की तिथि (पेपर I) जनवरी 2020 माह में पहले से तीसरे सप्ताह तक
परीक्षा की तिथि (पेपर II) जनवरी 2020 माह के दूसरे सप्ताह में
परीक्षा परिणाम तिथि जनवरी 2020 माह के अंतिम सप्ताह में
काउंसलिंग प्रारंभ फरवरी 2020 माह के पहले सप्ताह में

JEE MAIN 2020 Application form (आवेदन पत्र)

छात्र JEE Main 2020 Application Form सम्बंधित जानकारी यहाँ  से देखें सकते है:

  • छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.
  • JEE Main 2020 आवेदन पत्र 2nd सितम्बर 2019 से भरे जाएंगे.
  • अभ्यार्थियों को केवल एक आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है. एक से अधिक आवेदन या उम्मीदवार से कई आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे.
  • परीक्षा अधिकारी छात्रों को आवेदन पत्र में correction की सुविधा अक्टूबर 2019 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे.
  • छात्र आवेदन पत्र सितम्बर 2019 के अंतिम सप्ताह तक भर सकते हैं.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र प्रिंटआउट जरुर ले लें.

आवेदन पत्र भरने के लिए छात्र निम्न लिखित दस्तावेज अवश्य तैयार रख लें:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाफल इत्यादि

JEE Main 2020 Application Fee (आवेदन शुल्क):

छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जाएगा जबकि ऑफलाइन शुल्क ई-चालान द्वारा जमा किया जाएगा.

किसी अन्य भुगतान विधि के माध्यम से भुगतान शुल्क अस्वीकार कर दिया जाएगा और भुगतान किए जाने वाले आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.

छात्र यहाँ सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं:

पेपर वर्ग आवेदन शुल्क
भारत में परीक्षा  केंद्र  भारत के बाहर परीक्षा केंद्र
पेपर I और पेपर II सामान्य/ ओबीसी एनसीएल  छात्रों के लिए छात्र के लिए-  500 रूपए

छात्राओं के लिए-

250 रूपए

छात्र के लिए- 2000 रूपए

छात्राओं के लिए-

1000 रूपए

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिए छात्र के लिए- 250 रूपए

छात्राओं के लिए-

250 रूपए

छात्र के लिए- 1000 रूपए

छात्राओं के लिए-

1000 रूपए

दोनों पेपर I और पेपर II सामान्य/ ओबीसी एनसीएल छात्रों के लिए छात्र के लिए- 900 रूपए

छात्राओं के लिए-

450 रूपए

छात्र के लिए- 3000 रूपए

छात्राओं के लिए-

1500 रूपए

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिए छात्र के लिए- 450 रूपए

छात्राओं के लिए-

450 रूपए

छात्र के लिए- 1500 रूपए

छात्राओं के लिए-

1500 रूपए

आवेदन कैसे करें:

  • आधार कार्ड / अन्य सरकारी पहचान पत्र प्रमाणीकरण
  • आवेदन पत्र भरें
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सत्यापित करें
  • स्कैन की गई छवियां अपलोड करें
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
यहाँ देखेंJEE Main आवेदन पत्र  कैसे भरें

JEE Main 2020 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

JEE Main 2020 का पात्रता मानदंड (Eligibility) नीचे दिया गया हैं |

जन्म तिथि:

  • JEE Main 2020 परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही है.

प्रयासों की संख्या (Number of Attempts):

  • JEE Main 2020 के लिए कोई भी प्रयासों की सीम नही है.

योग्यता (Qualification):

  • छात्रों को 10वीं और 12वीं की या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य है.
  • छात्र जो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
  • वे छात्र जिन्होंने वर्ष 2018 और 2019 में 12वीं उतीर्ण किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main 2020 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

छात्र JEE Main exam pattern नीचे देख सकते हैं:

  • परीक्षा की विधि: JEE Main 2020 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित करायी जाएगी जबकि पेपर II में ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से होगा.
  • परीक्षा समय: परीक्षा कुल 3 घंटे के अंतराल में करायी जाएगी.
  • कुल प्रश्न: पेपर I में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि पेपर II में 82 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न पत्र बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा जबकि ड्राइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे.
  • नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिए जाएंगे.

छात्र निम्न टेबल के माध्यम से परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं:

पेपर विषय अंक प्रश्नों की संख्या
पेपर I भौतिक विज्ञान (Physics) 120 30
रसायन विज्ञान (Chemistry) 120 30
गणित (Mathematics) 120 30
पेपर II गणित (Mathematics) 120 30
Aptitude Test 200 50
Drawing Test 70 2

JEE (Main) 2020 पाठ्यक्रम

छात्र यहाँ पर कुछ विषयों का Syllabus देख सकते है:

  • गणित (Mathematics): सेट, संबंध और कार्य, जटिल संख्या और वर्गबद्ध समीकरण, मैट्रिस और निर्धारक, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, गणितीय संकेत, द्विपदीय प्रमेय इत्यादि.
  • भौतिक विज्ञान (Physics): फिजिक्स और मापन, किनेमेटिक्स, मोशन के कानून, कार्य, ऊर्जा और शक्ति, घूर्णन मोशन, गुरुत्वाकर्षण, सॉलिड और तरल पदार्थ, थर्मोडायनामिक्स इत्यादि.
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): केमिस्ट्री की बुनियादी अवधारणाएं, पदार्थों के राज्य, रासायनिक बंधन और आणविक संरचना, केमिकल थर्मोडायनामिक्स, केमिकल किनेटिक्स इत्यादि.

परीक्षा की तयारी

  • कुशल समय प्रबंधन: किसी भी उम्मीदवार द्वारा अच्छे नतीजों को सुरक्षित करने में कुशल समय प्रबंधन के परिणामस्वरूप उन्हें पाठ्यक्रम पूरा करना चाहिए और परीक्षा में इष्टतम प्रदर्शन के लिए पाठों के संशोधन के लिए समय समर्पित करना चाहिए.
  • सिलेबस के साथ वाकिफ हों: सिलेबस के साथ अच्छी तरह से वाकिफ होने के कारण उम्मीदवार अवधारणाओं की स्पष्टता प्राप्त करता है.
  • लघु नोट तैयार करना: पाठ्यक्रम के संशोधन के समय उम्मीदवार की सहायता करता है और उन्हें बेहतर तरीके से इसके बारे में याद रखने में मदद करता है.
  • महत्वपूर्ण किताबें: अभ्यर्थियों को जेईई (मैंने) के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों का संदर्भ लेना चाहिए जिनमें प्रासंगिक जानकारी हो.
  • स्वस्थ्य: परीक्षा की तयारी के साथ-साथ छात्रों को अपने स्वस्थ की ओर भी धयान देना चाइये.

JEE Main 2020 Admit Card (प्रवेश पत्र)

सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं और अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हैं, उनके एडमिट कार्ड शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. छात्र एडमिट कार्ड दिसम्बर माह से तीसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए जाएंगे. छात्र प्रवेश पत्र में दिए गए सभी विवरण को ध्यान से देखें. यदि उसमे कोई कमियां होती हैं तो परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करें.

JEE Main 2020 Result (परिणाम)

JEE Main 2020 Answer Key भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी. उत्तर कुंजी के माध्यम से छात्र अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं. JEE Main 2020 Result ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक घोषित किये जाएंगे.

परीक्षा परिणाम के माध्यम से छात्र वास्तविक अंक और रैंक देख सकते हैं. छात्र अपना परीक्षाफल जन्मतिथि और अनुक्रमांक संख्या के द्वारा देख सकते हैं. परीक्षाफल के बाद स्कोर कार्ड भी जारी किए जाएंगे.

JEE Main 2020 काउंसलिंग:

जेईई (मैंने) को पास होने के बाद ही उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे. छात्र जो कट ऑफ अंक प्राप्त करेंगे, वे ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. काउंसलिंग फरवरी 2020 माह के पहले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी. काउंसलिंग JOSSA के द्वारा आयोजित करायी जाएगी.

seat आवंटन छात्रों द्वारा हाशिल किए गए अंक, कुल उपलब्ध सीटें इत्यादि के आधार पर होगा.  काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपने दस्तावेज भी वेरिफिकेशन के लिए लेकर जाना होगा. बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के छात्रों को सीट उपलब्ध नही करायी जाएगी.

अगर छात्र JEE Main 2020 सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं.

The post जेईई मेन (JEE Main) 2020 – Hindi appeared first on SarvGyan.

No comments:

Post a Comment

Html