Breaking

Monday, November 9, 2020

जेईई मेन (JEE Main) 2020 – परीक्षा फल से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

jee main 2020JEE Main 2020 सीट अलॉट्मेंट (6 चरण) जारी कर दी गयी है. CSAB काउन्सलिंग तिथियाँ जारी कर दी गयी हैं. काउन्सलिंग 6 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ कर दी गयी है। परीक्षाफल 11 सितम्बर 2020 को घोषित कर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main (जेईई मेन 2020) भारत में कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन के आधार पर छात्रों को एनआईटी, सीएफटीआईएस और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता हैं. जेईई मेन के द्वारा छात्रों को जेईई एडवांस मे बैठने का अवसर मिलेगा. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है जो कि जनवरी और सेप्टेम्बर माह में होती है. इस आलेख में JEE Main 2020  के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करा रहे हैं.

JEE Main 2020 अधिसूचना – अलॉट्मेंट जारी (6 चरण) 

newiconJEE Main 2020 JoSAA सीट अलॉट्मेंट (6 चरण) जारी कर दी गयी है.  अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

newiconJEE Main 2020 CSAB काउन्सलिंग तिथियाँ जारी कर दी गयी हैं।  अधिक  जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जेईई मेंस 2020 की ताजा जानकारी अब आप अपनी जानकारी दर्ज कर SMS एवं e-mail के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। साथ में अब पाएँ Rs. 500/- Paytm Cash* जीतने का मौका:
Please wait...

JEE Main 2020 (JoSAA) काउन्सलिंग 6 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ कर दी गयी है।  अधिक  जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

JEE Main 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ  

यहाँ छात्र जनवरी व अप्रैल सत्र के लिए JEE Main exam dates देख सकते हैं-

इवेंट्स तिथियाँ 2020
जनवरी सत्र अप्रैल सत्र
अधिसूचना घोषणा तिथि 20 अगस्त 2019 जनवरी – फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 3 सितम्बर 2019 7 फरवरी 2020
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2019 12 मार्च 2020
फीस जमा व इमेज अपलोड की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019 12 मार्च 2020
आवेदन पत्र सुधार प्रारंभ 14 से 20 अक्टूबर 2019 13 – 16 मार्च 2020
एडमिट कार्ड जारी 6 दिसम्बर 2019 17 अगस्त 2020
परीक्षा की तिथि (पेपर I & II) 6 – 9 जनवरी 2020 1 – 6 सितम्बर 2020
उत्तर कुंजी जारी 13 जनवरी 2020 8 सितम्बर 2020
चैलेंज करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 सितम्बर 2020
JEE Main 2020 परिणाम 17 जनवरी 2020 11 सितम्बर 2020
काउंसलिंग प्रारंभ 6 अक्टूबर 2020

JEE Main 2020 काउंसलिंग

जेईई (मैंने) को पास होने के बाद ही उम्मीदवार काउंसलिंग (JEE Main Counselling) के लिए योग्य हैं. छात्र जिन्होंने कट ऑफ अंक प्राप्त किए हैं, वे ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. काउंसलिंग 6 ऑक्टोबर 2020 से प्रारंभ हो गयी है. काउंसलिंग JOSSA के द्वारा आयोजित करायी जा रही है.

सीट आवंटन छात्रों द्वारा हासिल किए गए अंक, कुल उपलब्ध सीटें इत्यादि के आधार पर होगा.  काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपने दस्तावेज भी वेरिफिकेशन के लिए लेकर जाना होगा. बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के छात्रों को सीट उपलब्ध नही करायी जाएगी.

JEE Main 2020 Result (परिणाम)

JEE Main 2020 Answer Key भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा एग्जाम के बाद उपलब्द करा दी गयी है. JEE Main 2020 Result ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षाफल दूसरे सत्र के लिए 11 सितम्बर 2020 को घोषित कर दिए गए हैं.

परीक्षा परिणाम के माध्यम से छात्र वास्तविक अंक और रैंक देख सकते हैं. छात्र अपना परीक्षाफल जन्मतिथि और अनुक्रमांक संख्या के द्वारा देख सकते हैं. परीक्षाफल के बाद स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए जाएगे.

यहाँ भी देखें:

JEE Main Cut-Off

JEE MAIN 2020 Application form (आवेदन पत्र)

छात्र JEE Main 2020 Application Form सम्बंधित जानकारी यहाँ  से देखें सकते है:

  • छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.
  • छात्र JEE Main 2020 अप्रैल सत्र  के आवेदन पत्र 7 फरवरी से 12 मार्च 2020 तक भर सकते हैं.
  • अभ्यार्थियों को केवल एक आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है. एक से अधिक आवेदन या उम्मीदवार से कई आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे.
  • परीक्षा अधिकारी छात्रों को आवेदन पत्र में correction प्रक्रिया 13 से 16 मार्च 2020 तक कर सकते हैं.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र प्रिंटआउट जरुर ले लें.

आवेदन पत्र भरने के लिए छात्र निम्न लिखित दस्तावेज अवश्य तैयार रख लें:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाफल इत्यादि

JEE Main 2020 Application Fee (आवेदन शुल्क):

छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग /UPI & PAYTM के माध्यम से जमा किया जाएगा.

किसी अन्य भुगतान विधि के माध्यम से भुगतान शुल्क अस्वीकार कर दिया जाएगा और भुगतान किए जाने वाले आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.

छात्र यहाँ सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं:

पेपर वर्ग आवेदन शुल्क
भारत में परीक्षा  केंद्र भारत के बाहर परीक्षा केंद्र
B.E./B.Tech
or
B.Arch
or
B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिए छात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.1500
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिए छात्र के लिए – Rs.325
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.1500
छात्राओं के लिए – Rs.1500
B.E./B.Tech & B. Arch
or
B.E./B.Tech & B. Planning
or
B.E./B.Tech, B. Arch &
B.Planning
or
B.Arch & B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिए छात्र के लिए – Rs.1300
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.6000
छात्राओं के लिए – Rs.3000
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिए छात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.3000

आवेदन कैसे करें:

  • आधार कार्ड / अन्य सरकारी पहचान पत्र प्रमाणीकरण
  • आवेदन पत्र भरें
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सत्यापित करें
  • स्कैन की गई छवियां अपलोड करें
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
जेईई मेंस 2020 की ताजा जानकारी अब आप अपनी जानकारी दर्ज कर SMS एवं e-mail के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। साथ में अब पाएँ Rs. 500/- Paytm Cash* जीतने का मौका:
Please wait...
यहाँ देखेंJEE Main आवेदन पत्र  कैसे भरें

JEE Main 2020 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

JEE Main 2020 का पात्रता मानदंड (Eligibility) नीचे दिया गया हैं |

जन्म तिथि:

  • JEE Main 2020 परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही है.

प्रयासों की संख्या (Number of Attempts):

  • JEE Main 2020 के लिए कोई भी प्रयासों की सीम नही है.

योग्यता (Qualification):

  • छात्रों को 10वीं और 12वीं की या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य है.
  • छात्र जो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
  • विद्यार्थी 12वीं स्तर की परीक्षा में न्यूनतम पांच विषयों के साथ पास होने चाहिए. उम्मीदवारों के पास 12वीं में भौतिकी और गणित (अनिवार्य विषय) व् रसायन विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / तकनीकी विषय (अन्य विषय) होने चाहिए.
  • वे छात्र जिन्होंने वर्ष 2018 और 2019 में 12वीं उतीर्ण किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार जिन्होंने डिप्लोमा किया हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को प्रवेश केवल IIT में दिया जाएगा.

संस्थानों के लिए पात्रता (Institution Wise Eligibility):

  • IITs, NITs, CFTIs में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारो का 12वीं में 75% अंक – ST और 65% अंक – SC के लिए लाना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारो का परीक्षा में सुरक्षित ALL INDIA RANK के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा.

JEE Main 2020 Admit Card (प्रवेश पत्र)

सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं और अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हैं, उनके एडमिट कार्ड शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है. छात्र दूसरे सत्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2020 से डाउनलोड कर सकते है.

JEE Main admit card केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र download कर सकते है. छात्र प्रवेश पत्र में दिए गए सभी विवरण को ध्यान से देखें. यदि उसमे कोई कमियां होती हैं तो परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करें.

JEE Main 2020 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

छात्र JEE Main exam pattern नीचे देख सकते हैं:

  • परीक्षा की विधि: JEE Main 2020 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित करायी जाएगी. केवल B.Arch पेपर में ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से होगा.
  • परीक्षा समय: परीक्षा कुल 3 घंटे के अंतराल में करायी जाएगी.
  • भाषा: प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती और कुछ अन्य राज्य भाषाओं में उपलब्ध होगा.
  • कुल प्रश्न: B.E/ B.Tech पेपर में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि B.Arch पेपर में 77 व B.Plan में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न पत्र बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा जबकि ड्राइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे.
  • नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिए जाएंगे.

छात्र निम्न टेबल के माध्यम से परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं:

पेपर विषय अंक प्रश्नों की संख्या
B.E/ B.Tech पेपर भौतिक विज्ञान (Physics) 100 25
रसायन विज्ञान (Chemistry) 100 25
गणित (Mathematics) 100 25
कुल  300 75
B.Arch पेपर गणित (Mathematics) 100 25
Aptitude Test 200 50
Drawing Test 100 02
कुल 400 77
B.Plan पेपर Aptitude Test 200 50
गणित (Mathematics) 100 25
योजना आधारित प्रश्न (Planning Based Questions-Part II) 100 25
कुल 400 100

JEE (Main) 2020 पाठ्यक्रम

छात्र यहाँ पर कुछ विषयों का Syllabus देख सकते है:

  • गणित (Mathematics): सेट, संबंध और कार्य, जटिल संख्या और वर्गबद्ध समीकरण, मैट्रिस और निर्धारक, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, गणितीय संकेत, द्विपदीय प्रमेय इत्यादि.
  • भौतिक विज्ञान (Physics): फिजिक्स और मापन, किनेमेटिक्स, मोशन के कानून, कार्य, ऊर्जा और शक्ति, घूर्णन मोशन, गुरुत्वाकर्षण, सॉलिड और तरल पदार्थ, थर्मोडायनामिक्स इत्यादि.
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): केमिस्ट्री की बुनियादी अवधारणाएं, पदार्थों के राज्य, रासायनिक बंधन और आणविक संरचना, केमिकल थर्मोडायनामिक्स, केमिकल किनेटिक्स इत्यादि.

परीक्षा की तैयारी:

  • कुशल समय प्रबंधन: किसी भी उम्मीदवार द्वारा अच्छे नतीजों को सुरक्षित करने में कुशल समय प्रबंधन के परिणाम स्वरूप उन्हें पाठ्यक्रम पूरा करना चाहिए और परीक्षा में इष्टतम प्रदर्शन के लिए पाठों के संशोधन के लिए समय समर्पित करना चाहिए.
  • सिलेबस के साथ वाकिफ हों: सिलेबस के साथ अच्छी तरह से वाकिफ होने के कारण उम्मीदवार अवधारणाओं की स्पष्टता प्राप्त करता है.
  • लघु नोट तैयार करना: पाठ्यक्रम के संशोधन के समय उम्मीदवार की सहायता करता है और उन्हें बेहतर तरीके से इसके बारे में याद रखने में मदद करता है.
  • महत्वपूर्ण किताबें: अभ्यर्थियों को जेईई (मैंने) के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों का संदर्भ लेना चाहिए जिनमें प्रासंगिक जानकारी हो.
  • स्वस्थ्य: परीक्षा की तयारी के साथ-साथ छात्रों को अपने स्वस्थ की ओर भी धयान देना चाइये.

अगर छात्र JEE Main 2020 सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं.

The post जेईई मेन (JEE Main) 2020 – परीक्षा फल से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी appeared first on SarvGyan.

No comments:

Post a Comment

Html